अज्ञात कारणो से पशुशाला में आग लगने से दो मवेशी झुलसे
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

अज्ञात कारणो से पशुशाला में आग लगने से दो मवेशी झुलसे



 जाना बाजार /अयोध्या

   हमारे जाना बाजार संवाददाता के अनुसार अज्ञात करणो से सोमवार की रात पशुशाला में आग लगने से दो पशु आग की चपेट में आ गए। जिससे दोनों पशु गंभीर रूप से घायल हो गए ।और पशुशाला पूरी तरह जलकर राख हो गई। किसी तरह ग्रामीणों ने आग को काबू में किया जिससे आग अन्य घरों को अपनी चपेट में नहीं ले पाई। जिसकी सूचना होते ही उप जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मी से आर्थिक क्षतिपूर्ति का आकलन रिपोर्ट तलब की ।और घायल पशुओं का इलाज पशु चिकित्सा अधिकारी तारुन की देखरेख मे चल रहा है। चिकित्सक ने पशुओं की हालत खतरे से बाहर बताया है ।



    थाना क्षेत्र हैदरगंज के जाना बाजार निवासिनी विधवा महिला अलीमुननिशा पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद अहमद निवासी ग्राम जाना की सरिया में रात्रि लगभग 2:00 बजे के आसपास अज्ञात कारणो से आग लग गई। जिसके चलते दो पशु जलकर घायल हो गए ।जिसमे एक भैंस एक बढ़िया है । जिनका इलाज चल रहा है ।और घास फूस की सरिया पुरी जल गयी ।जानकारी होते ही ग्रामीणों ने पहुंचकर आग को बुझाकर काबू में करके जानवरों को बाहर निकाल कर घटना की सूचना उप जिलाधिकारी बीकापुर को भी दी। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व कर्मी शिवकुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घायल जानवरों को देखा और जली हुई पशुशाला की आर्थिक आकलन रिपोर्ट तैयार कर उपजिलाधिकारी बीकापुर को आर्थिक मदद के लिए भेज दी। क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन कुमार भारती , शेर बहादुर शेर ने आर्थिक मदद के साथ खंड विकास अधिकारी से पशुशाला बनवाने की मांग की है । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मवीर वर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित को मदद के लिए आश्वस्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies