कानपुर में स्टैंड संचालक हरिकरन की हत्या के पीछे की मुख्य वजह बाईपास स्थित अवैध स्टैंड पर कब्जा भी हो सकता है। स्टैंड के चालकों ने बताया कि स्टैड से करीब डेढ़ लाख रुपये प्रति माह की वसूली होती है। यही वजह है कि करन के परिजनों ने सौरभ के अलावा पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ भी तहरीर दी है। ये अज्ञात वे लोग भी हो सकते हैं, जिनकी नजर इस अवैध स्टैंड पर लगी थी। चालकों के मुताबिक सौरभ व करन के बीच कुछ दिन पहले लेनदेन को लेकर भी विवाद हुआ था। स्टैंड से होने वाली वसूली का का एक हिस्सा स्टैंड चलवाने की जिम्मेदारी लेने वालों की जेब में भी जाता है। यह हिस्सा माह की 15 तारीख तक देना ही होता है। करीब डेढ़-दो माह पहले करन ने सौरभ को स्टैंड में अपना साझेदार बनाया और 15 तारीख का पहला हिस्सा भी सौरभ से ही दिलवाया था। इसके बाद सौरभ को साझेदारी से निकाल दिया क्योकि तब तक सौरभ वसूली का हिस्सा जिम्मेदारों को दे चुका था।