लखनऊ : 21 जून, 2024
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन एवं एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री, नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी‘ ने आज दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद कानपुर नगर के ग्रीन पार्क स्टेड़ियम में आयोजित योग शिविर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के साथ योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर योग मानव शरीर की एक ऐसी जरूरत है, जिसके अभ्यास के अनेको फायदें हैं। श्री नन्दी ने सभी से अपील की है कि जीवन में शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक संतुलन को बनाये रखने के लिए योग को दिनचर्या का नियमित हिस्सा अवश्यक बनायें क्योंकि योग भारतीय संस्कृतिक की वो प्रचीन विधा है जो मानव शरीर को ऊर्जा देता से भर देता है।
श्री नन्दी ने कहा कि योग करने से मन में शांति होती है और व्यक्ति स्वस्थ रहता है। इसलिए करें योग-रहें निरोग।
