4 सीटों पर वोटिंग शुरू, पोलिंग बूथ पहुंचे मतदाता
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

4 सीटों पर वोटिंग शुरू, पोलिंग बूथ पहुंचे मतदाता

 


शिमला. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव

 (Himachal Lok Sabha Chunav 2024) के लिए वोट शुरू हो गई है. मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा और शिमला सीट के लिए शनिवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह सात बजे ही लोग पोलिंग बूथों पर आना शुरू हो गए हैं. गर्मी की वजह से शिमला और हमीरपुर में वोटर सुबह सुबह ही पोलिंग बूथों पर पहुंच गए हैं.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कुल 57 लाख 11 हजार 969 मतदाता अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. राज्य में 29 लाख 13 हजार 075 पुरुष वोटर, 27 लाख 98 हजार 800 महिला और 35 तृतीय लिंग मतदाता हैं. बीते चुनाव में 2019 के कुल 53 लाख 30 हजार 154 मतदाताओं के मुकाबले अब 3 लाख 81 हजार 815 मतदाताओं की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो 7.16 प्रतिशत ज्यादा है. हिमाचल प्रदेश में 1 हजार 254 ऐसे मतदाता भी हैं, जिनकी उम्र सौ साल से ज्यादा है. हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर महिला वोटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली हैं.

उधर, हिमाचल प्रदेश में कुल 7992 मतदान केन्द्रों में से 369 मतदान केन्द्रों को क्रिटीकल श्रेणी में रखा गया है. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 118 क्रिटीकल मतदान केन्द्र हैं, जबकि सिरमौर में 58 तथा ऊना में 51 क्रिटीकल श्रेणी के मतदान केन्द्र हैं. इसके अतिरिक्त, सोलन में 45 तथा चंबा में 20 क्रिटीकल मतदान केन्द्रों की पहचान की गई है। हमीरपुर में 17, बिलासपुर, मंडी तथा शिमला में क्रमशः 16-16 क्रिटीकल मतदान केन्द्र हैं. किन्नौर में सात, कुल्लू में तीन तथा लाहौल-स्पीति में केवल दो क्रिटीकल मतदान केन्द्र हैं.

साल 2019 लोकसभा चुनाव में 72.42 फीसदी मतदान

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 72.42 फीसदी और साल 2022 के विधानसभा चुनाव में 75.78 फीसदी मतदान हुआ था. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में 64.4 फीसदी मतदान हुआ था. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग ने इससे ज्यादा मतदान का लक्ष्य रखा गया है. अहम बात है कि मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत अपने घर भांबला, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर सराज, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू नादौन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समीरपुर, आनंद शर्मा शिमला में वोट डालेंगे.

कहां कहां किसमें मुकाबला

हिमाचल प्रदेश में शिमला सीट से भाजपा सुरेश कश्यप और कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुर, मंडी से बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह, कांगड़ा से भाजपा के राजीव भारद्वाज और कांग्रेस के आनंद शर्मा, जबकि हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सामने कांग्रेस के सतपाल रायजादा हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies