उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा निःशुल्क विद्युत चालित चाक टूल-किट्स वितरण प्राप्त करने एवं माटीकला कौशल विकास शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु परम्परागत इच्छुक कारीगर 28 जून तक जमा करें आवेदन पत्र
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज अजय कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया है, कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माटीकला शिल्प को बढावा देने के लिए उ0प्र0 माटीकला बोर्ड का गठन किया गया है। मिट्टी के बर्तन, खिलौने, मार्तियां इत्यादि बनाकर जीविकोपार्जन करने वाले ऐसे माटीकला के पराम्परागत कारीगरों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक उपलब्ध कराया जायेगा। वित्तीय वर्ष-2024-25 में जनपद-प्रयागराज को कुम्हारी कला के अन्तर्गत मिट्टी कला से सम्बन्धित कार्य करने वाले कारीगरों एवं शिल्पियों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा माटीकला कौशल विकास शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु मिट्टी के बर्तन, खिलौने, मार्तियां इत्यादि का प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी करके मिट्टी के बर्तन बनाकर जीविकोपार्जन करने हेतु वित्तीय वर्ष-2024-25 में जनपद-प्रयागराज को प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
अतः माटीकला के परम्परागत इच्छुक कारीगर जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष की है, वह अपना आवेदन पत्र निम्न संलग्नकों (आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, रासन कार्ड, ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी का कार्य से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र एवं शैक्षिक योग्यता) के साथ आवेदन पत्र कार्यालय-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, विकास भवन परिसर प्रयागराज से प्राप्त कर किसी भी कार्य दिवस में दिनॉंक-28.06.2024 तक जमा कर सकते है।