आज दिनांक 05.06.2024 को प्रयागराज में 1857 की क्रांति का प्रस्फुटन दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम विषयक चित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार(संस्कृति विभाग) प्रयागराज द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री उमेश चंद्र गणेश केसरवानी माननीय महापौर प्रयागराज द्वारा शहीद चन्द्रशेखर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन उपस्थिति सभी अतिथियों के साथ किया गया।
इस प्रदर्शनी में मौलवी लियाकत अली द्वारा मेरठ के विद्रोह के फलस्वरूप प्रयागराज में दिनांक 05 जून, 1857 को स्वतंत्र सरकार का गठन से सम्बन्धित अभिलेखों को प्रदर्शित किया गया। कर्नल नील द्वारा विद्रोह के परिणामस्वतरूप प्रयागराज के निर्दोष 800 नागरिकों को बिना विधिक कार्यवाही के फांसी पर लटका दिया गया और अनगिनत नागरिकों को तरह - तरह की क्रूरतम सजाऐं देने सम्बन्धी प्रदर्शो को प्रदर्शनी में दर्शाया गया है। इस अवसर पर महापौर जी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
सभी अतिथियों का स्वागत एवम कार्यक्रम का संयोजन श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री लेखराज सिंह अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता हाईकोर्ट, श्री अनुपम परिहार, श्री वंशराज उपप्रधानाचार्य जी.आई.सी.पय्रागराज, श्री गुलाम सरवर पांडुलिपि अधिकारी, वरिष्ठ कवि श्री रत्नेश द्विवेदी, श्री यज्ञ नारायण पटेल, राज नारायण पटेल, श्री अभिषेक केसरवानी, श्री उमेशचन्द्र कनौजिया, श्री राकेश निर्मल, श्री विनय प्रकाश, श्री बृज मोहन सिंह, श्री शेषनाथ सिंह, श्रीमती प्रतिमा मिश्रा, श्रीमती रागिनी चन्द्रा, श्री हरिश्चन्द्र दुबे, श्री विकास यादव, श्री रोशन लाल, श्री अजय कुमार मौर्या, श्री शुभम कुमार सहित गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।
मो.मोहसिन नूरी क्षेत्रीय अभिलेख अधिकारी प्रयागराज