अवध विवि द्वारा योग की शपथ के साथ विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

अवध विवि द्वारा योग की शपथ के साथ विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी



अयोध्या के महंत सहित शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर ली योग की शपथ

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए बढ़चढ़ कर आॅनलाइन योग शपथ में हिस्सा लिया। वहीं दूसरी ओर नाका हनुमानगढी के महंत रामदास ने भी मन्दिर में लोगों को आॅनलाइन योग की शपथ दिलाई। योग शपथ का विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय व सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने योग के प्रति संकल्प लेकर काफी संख्या लोगों को आॅनलाइन सर्टिफिकेट के लिए जागरूक किया। विश्वविद्यालय को शीर्ष स्थान दिलाने व उत्तर प्रदेश का नाम गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज कराने का लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के कुशल मार्गदर्शन में आॅनलाइन योग शपथ के लिए विश्वविद्यालय व सम्बद्ध महाविद्यालय के शिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं लोगों को व्यक्तिगत योग की शपथ दिलाने के लिए प्रेरित कर रहे है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए अवासीय परिसर के फार्मेसी संस्थान के निदेशक प्रो. शैलेन्द्र कुमार, बीफार्मा समन्वयक डॉ. अनिल कुमार, डीफार्मा समन्वयक डॉ. सिंधु सिंह व नाका हनुमानगढी में प्रौढ सतत शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र की मौजूदगी में महंत रामदास द्वारा काफी संख्या में लोगों को शपथ दिलाई गई। वहीं परिसर के कर्मचारियों ने भी शपथ सर्टिफिकेट डाउनलोड कर योग के प्रति संकल्प लिया। सभी को जागरूक करते हुए कहा कि राजभवन के पोर्टल या विश्वविद्यालय की वेबसाइट योगा प्लेज डाॅट इन के लिंक पर जाकर अधिक से अधिक संख्या में आॅनलाइन योग शपथ सर्टिफिकेट डाउनलोड करें। इस मुहिम को शिक्षकों में डॉ. अजय कुमार शुक्ला, डॉ. अंकुर श्रीवास्तव, डॉ. विमल कुमार, कुणाल अगम, विनीत भारती, विष्णु प्रसाद यादव, प्रभा मंजरी और दीपा यादव सहित अन्य संकाय के सदस्यों ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। वहीं कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष व प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा एवं नामांकन राजेश पाण्डेय व विभागीय कर्मचारियों में डाॅ0 राजेश सिंह, रवीन्द्र पाण्डेय, कृष्णा, संतराम, हरीश, संजीव श्रीवास्तव, दिलीप, अंशुमान, डाॅ0 आदित्य सिंह, शरीफ, प्रदीप, पंकज, शुभम, शिवानी, राजीव, रामजी, सुरेन्द्र, रामजनक, राजेन्द्र, श्यामजी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने योग का संकल्प लेते हुए शपथ ली।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies