मिर्जापुर की गद्दी पर आखिरकार केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कब्जा जमा लिया। जीत का अंतर भले कम रहा, पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। इन्हें कुल 470866 मत मिले। सपा के रमेश चंद बिंद 433286 और बसपा के मनीष कुमार 144279 मत मिले।