दिल्ली से हावड़ा जाने वाली रेलवे लाइन के डीएफसीसी रेल लाइन पर रविवार को तेज रफ्तार गुड्स ट्रेन (मालगाड़ी) में आग लग गई। रविवार की दोपहर भरवारी के परसरा से आगे बढ़ी ट्रेन से धुंआ निकलता देख रेल कर्मियों ने न्यू सुजातपुर रेलवे स्टेशन पर रोक कर ट्रेन में लगी आग की सूचना दमकल विभाग की दी। सिराथू की फायर टीम ने गुड्स ट्रेन में लगी आग पर करीब 2 घंटे बाद काबू पाया। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया है। रविवार को प्रयागराज के करछना से कोयला लोड कर गुड्स ट्रेन (दादरी स्पेशल) कानपुर के लिए 7:50 बजे पर रवाना हुई। प्रयागराज स्टेशन होते हुए गुड्स ट्रेन सूबेदारगंज मनौरी, सैयद सरावा, मनोहरगंज स्टेशन पार करते हुए भरवारी स्टेशन के बाईपास डीएफसीसी लाइन से होकर सुबह 10.35 बजे गुजरी। वैगन से धुंआ निकलते देख पॉइंट्स मैन ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। ट्रेन चालक गुलशन मधु व गार्ड अब्दुल जैनुल को जानकारी दी.ट्रेन चालक ने गाड़ी को न्यू सुजातपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर रोक कर फायर विभाग को सूचना दी। सिराथू के दमकल कर्मियों ने करीब ढाई घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रेन चालक गुलशन मधु के मुताबिक करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू करने की रिपोर्ट रेलवे प्रयागराज मुख्यालय को दी गई। जिसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ाने का सिग्नल क्लीयर किया गया। ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना की जा चुकी है। आग ट्रेन की बोगी संख्या 25 मे लगी थी। जो अब पूरी तरह से नियंत्रण में है।