साथी अधिवक्ता कृष्ण नंद सिंह ने बताया कि सरायममरेज के बीबीपुर निवासी रुद्र प्रताप बिंद उनके पास क्लर्क का काम करता है। मंगलवार को उसके भाई रामजस और रामकृष्ण के साथ जमीन बंदवारे को लेकर विवाद हुआ था। उसके दोनों भाई उसके ऊपर दबाव बना रहे थे कि वह अपनी सारी जमीन पत्नी के नाम कर दो नहीं तो तुम्हारी हत्या करवा दूंगा।
प्रयागराज: सरायममरेज थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों पर अधिवक्ता भाई का अपहरण करवाकर जमीन को अपने नाम खिलवाने का मामला सामने आया है। साथी अधिवक्ता कृष्ण नंद सिंह ने बताया कि सरायममरेज के बीबीपुर निवासी रुद्र प्रताप बिंद उनके पास क्लर्क का काम करता है। मंगलवार को उसके भाई रामजस और रामकृष्ण के साथ जमीन बंदवारे को लेकर विवाद हुआ था। उसके दोनों भाई उसके ऊपर दबाव बना रहे थे कि वह अपनी सारी जमीन पत्नी के नाम कर दो नहीं तो तुम्हारी हत्या करवा दूंगा। देर बाद घर पर कार से 10 से 12 लोग आए और रुद्र प्रताप को जबरन अपने साथ कार मेें बैठाकर लेकर चले गए। कार सवार लोग असलहे से लैश थे। वहीं शाम करीब साढ़े सात बजे 112 नंबर पर फोन कर मामले की शिकायत की उसके बाद सरायममरेज एसएचओ को घटना की सूचना दिए लेकिन आश्वासन के बाद भी पुलिस अभी रुद्र प्रताप का पता नहीं लगा पाई। अधिवक्ता ने अपहरण कर्ताओं और भाई रामजस व रामकृष्ण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।