लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदाता जागरूकता (स्वीप) कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 10 अप्रैल, 2024 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास, सी0पी0आई0 कैम्पस, प्रयागराज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रवण बाधित बच्चों के विशेष विद्यालय-उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय, प्रयागराज एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास, प्रयागराज में निवासरत दिव्यांग छात्र एवं जनपद के अन्य दिव्यांगजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्रवण बाधित एवं अस्थि बाधित छात्र/छात्राओं के अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री अनुपम परिहार प्रभारी अधिकारी स्वीप, डा0 के0एन0 मिश्र स्वीप आईकान/प्रधानाचार्य उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय, श्री सन्देश मिश्र स्वीप आईकान, श्री चन्द्रभान द्विवेदी समन्वयक बचपन डे केयर सेण्टर, श्री लवलेश सिंह सदस्य लोकल लेबल कमेटी/जिला दिव्यांगता समिति, प्रयागराज एवं उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, प्रयागराज में कार्यरत शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक कार्मिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा दिव्यांग छात्र/छात्राओं को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में दिनांक 25 मई, 2024 को मतदान दिवस के दिन मतदान अवश्य करने की शपथ ग्रहण कराने के उपरान्त लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझाते हुए स्वयं एवं अपने परिवार/पडोसियों को मतदान अवश्य कराने हेतु प्रेरित किया गया। तत्पश्चात् कार्यकम में उपस्थित दिव्यांग छात्र/छात्राओं एवं अधिकारियों द्वारा राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास, सी0पी0आई कैम्पस से हनुमान मन्दिर सिविल लाइन, प्रयागराज तक विभिन्न स्लोगन के साथ रैली निकाल कर जनसामान्य को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
(इन्द्रसेन सरोज)
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी
प्रयागराज