ईदगाह और मस्जिद परिसर के बाहर न अदा करें नमाज', ईदगाह के इमाम ने जारी की एडवायजरी..
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

ईदगाह और मस्जिद परिसर के बाहर न अदा करें नमाज', ईदगाह के इमाम ने जारी की एडवायजरी..

 


लखनऊराजधानी लखनऊ में ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ईद-उल-फित्र की एडवाइजरी जारी कर कहा कि ईदगाह और मस्जिद परिसर के बाहर नमाज अदा न करें। मौलाना ने बताया कि बृहस्पतिवार को ऐशबाग ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 10 बजे होगी। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि अगर मस्जिद नमाजियों से भर जाए तो बाकी के नमाजी दूसरी मस्जिद में नमाज अदा करें। उन्होंने कहा कि मस्जिद की छत पर भी नमाज अदा कर सकते हैं।



बताया कि मुसलमानों को ईद के दिन गुस्ल करना, अच्छे कपड़े पहनना, खुशबू , तेल, सुरमा लगाना और खजूर खाना सुन्नत है। मौलाना ने कहा कि इस साल एक आदमी का सदका-ए-फित्र कम से कम 65 रुपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने लाउडस्पीकर की आवाज तय मानक के अनुसार रखने और गाड़ियों को पार्किंग की जगह ही पार्क करने की भी अपील की।

ईद की नमाज का समय
मस्जिद -- समय
ऐशबाग ईदगाह -- 10 बजे
आसिफी मस्जिद बड़ा इमामबाड़ा -- 11 बजे
टीले वाली मस्जिद -- 9 बजे
ईदगाह खदरा -- 9.30 बजे
ईदगाह मलेसेमऊ गोमतीनगर -- 8.30 बजे
ईदगाह उजरियांव गोमतीनगर -- 8.30 बजे
ईदगाह चिनहट -- 7.30 बजे और 8.30 बजे
शाही ईदगाह नादान महल रोड -- 11 बजे
मस्जिद यूसुफ झबझाली मोहल्ला -- 8 बजे
मस्जिद नदवतुल उलमा -- 8 बजे
मदार बख्श इरादतनगर डालीगंज -- 6.30 बजे
मस्जिद शाही लाहौरगंज डालीगंज -- 9 बजे
सैयदना बिलाल, मीठी खिचड़ी कदमरसूल -- 7.30 बजे
मस्जिद मौलाना इश्तियाक खदरा -- 10 बजे
मस्जिद धन्ने खां, डालीगंज स्टेशन -- 10 बजे
मस्जिद चार मीनार खदरा -- 8.30 बजे
मस्जिद अमीर खां, हसनगंज डालीगंज -- 8 बजे
मस्जिद दरगाह शाहमीना शाह --  7 बजे
मस्जिद तक्वियतुल ईमान, नादान महल रोड -- 8.30 बजे
मस्जिद एक मीनारा अकबरी गेट -- 7 बजे
मस्जिद तकिया तारन शाह खदरा -- 7.30 बजे
नानपारा गोखले मार्ग हजरतगंज -- 9 बजे
मस्जिद अनस कच्चा पुल -- 8 बजे
मस्जिद उमर तम्बाकू मंडी -- 8.30 बजे
मस्जिद अली कटरा विजनबेग -- 6.30 बजे
मस्जिद बिस्मिल्लाह शाह चौपटिया -- 8.15 बजे
मस्जिद इब्राहिमी गली --  6 बजे
अखाड़े वाली मस्जिद बिल्लौचपुरा  --  6.20 बजे
मस्जिद वारसिया गोमतीनगर  -- 8 बजे
मस्जिद गंज शहीदा गोमतीनगर  --  8.30 बजे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies