आग लगने से 20 लोगों की गृहस्थी समेत 30मवेशी जिन्दा जले लाखों का नुकसान, दमकल देर से पहुंचने से अक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथराव जान बचाकर भागे अग्निशमन कर्मी।
बालपुर गोण्डा। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के खरथरी ग्रामपंचायत के गांव सूर्यवंशपुरवा में अज्ञात कारण से आग लग जाने के कारण बुधवार को 20 घर जलकर राख हो गए। इसमें 30 मवेशी सहित 2 लाख की नगदी व तीन लाख का जेवर जलकर राख हो गया।
मौके पर उपजिलाधिकारी भारत भार्गव समेत अन्य राजस्व कर्मियों ने पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन किया। दमकल की गाड़ी देर से पहुंचने से ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर अक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया जान बचाकर दमकल कर्मी भागे।पुलिस के एक्शन में आने से लोग हुए शांत हो गए। क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने अग्निकांड सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर लोगो का हालचाल लिया और उनको शांत कराया।
बुधवार दोपहर करीब 11बजे रौनक अली के घर से अज्ञात कारण से आग लग गई। तेज हवा के चलते आग पूरे गांव में फैल गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने गांव के 20 घरों अपने अगोश में ले लिया। देखते देखते आग ने रानी पत्नी कल्लू सिंह का एक लाख का नुकसान, गुड्डू पुत्र जफर मोहम्मद की 10 मवेशी, बाबू पुत्र जफर मोहम्मद 5 मवेशी 5 कुंतल गेहूं व 70 हजार की जेवर, राजू पुत्र जफर मोहम्मद का पानी देने वाला इंजन और 10 मवेशी, रौनक अली का एक लाख का जेवर कपड़ा बेड, रामकिशन की मोटरसाइकिल 12 हजार नगद, दुर्गा प्रसाद, कौशल किशोर की साइकिल गेहूं उमर मोहम्मद इंजन भूसा वी 70 हजार नगद, समीना पांच मेवेशी 25 हजार का सामान, शाहिना 50 हजार का जेवर, ननकई 20 हजार का सामान, आबिद 7 मवेशी 1लाख का सामान, मुस्ताक 20 हजार नगद, डिप्टी सिंह एक लाख का सामान, शाहिद जाहिर रहीम अली का 25 हजार नगद, जाकिर हुसैन 40 हजार नगर अन्य सामान जलकर राख हो गया।
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण