वर्तमान समय में मतदाता जागरूकता अभियान जिला अधिकारी प्रयागराज के निर्देशन में चलाया जा रहा है इसी क्रम में सिविल लाइंस व्यापार मंडल, सिविल सिविल डिफेंस, टेंपो टैक्सी यूनियन के साथ एक संयुक्त बैठक का आयोजन विकास भवन में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री बीएन सिंह प्रयागराज के द्वारा की गई इस बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के द्वारा यह बताया गया कि पूरे भारतवर्ष में प्रयागराज के शहर उत्तरी में मतदान का प्रतिशत सबसे कम होता है अतः मतदाता जागरूकता की बहुत आवश्यकता है मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें
इस बैठक में प्रतिभाग करते हुए केंद्रीय व्यापार मंडल एवंसिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा ने कहा कि जो नई-नई हाउसिंग सोसाइटीज बन गई हैं उनमें जो लोग निवास कर रहे हैं उनके मतदाता पहचान पत्र अभी तक नहीं बन पाए हैं और मतदाता सूची में इस प्रकार की बहुत सी कमियां हैं जिसके कारण यहां के निवासी मतदान केंद्र तक जाकर लिस्ट में अपना नाम नहीं देख पाते हैं और बिना मतदान किया वापस आ जाते हैं महामंत्री शिव शंकर सिंह ने कहा कि इस बार 25 मई को मतदान दिवस पर चिलचिलाती धूप होगी अतः मतदान केदो पर ठंडे पानी की सुविधा प्रदान की जाए सिविल लाइंस व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष अरोड़ा ने कहा कि निर्वाचन तिथि के पहले निर्वाचन की पर्चियां मतदाताओं तक पहुंच जाएं ताकि उन्हें यह विश्वास हो जाए कि हमें अपने मतदान बूथ से बिना मतदान किया निराश नहीं लौटना पड़ेगा अंत में वहां पर उपस्थित सभी को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई
इसी क्रम में आज केंद्रीय व्यापार मंडल सिविल लाइंस व्यापार मंडल एवं प्रयागराज ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक अध्यक्ष कार्यालय खरबंदा परिसर में आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष सुशील खरबंदा ने अपने सभी पदाधिकारियो से मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से भागीदारी करने का आग्रह किया महामंत्री शिव शंकर सिंह ने कहा कि मतदान का पर्व महापर्व है प्रत्येक नागरिक को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष अरोड़ा ने कहा कि भारत के संविधान में प्रत्येक नागरिक को मत देने का समान अधिकार प्राप्त है एवं प्रत्येक नागरिक को इसे अपनी जिम्मेदारी समझ कर मतदान अवश्य करना चाहिए उपाध्यक्ष संदीप कटयाल ने कहा कि हम सभी व्यापारी अपनी दुकानों पर मतदान जागरूकता से संबंधित स्टीकर लगवाएंगे सरदार रणवीर सिंह ने कहा कि हम लोग अपनी दुकानों, व्यापारिक स्थलों पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक से मतदान करने की अपील करेंगे डॉक्टर सुभाष यादव ने कहा कि मैं अपने क्लीनिक में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से अपील करूंगा की मतदान अवश्य करें , एवं मतदान अवश्य करें स्टीकर भी लगाऊंगा और अपने मरीज से मतदान अवश्य करने का अनुरोध भी करूंगा कोषाध्यक्ष शशांक जैन ने कहा कि मैं अपने प्रतिष्ठान में आने वाले सभी पुरुषों एवं नारियों से मतदान के संबंध में उनके दायित्व का बोध करवाऊंगा एवं मतदान करने का निवेदन करूंगा उपाध्यक्ष रितेश सिंह ने कहा हम लोग इसके संबंध में समय-समय पर जनसंपर्क करके एवं अन्य कार्य करके मतदान में जागरूकता के संबंध में प्रयास करेंगे
इस सभा में मुख्य रूप से अध्यक्ष सुशील खरबंदा महामंत्री शिव शंकर सिंह आशीष अरोड़ा डॉक्टर सुभाष यादव संदीप कटयाल शशांक जैन ,सरदार रणवीर सिंह, रितेश सिंह, विशाल कनौजिया, रघुनाथ द्विवेदी, आशु गोस्वामी, अमित केसरवानी, कैलाश करेरा ,मोहित चोपड़ा आदि बड़ी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे