नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को भी ग्लोबल फैक्टर के दबाव में रहेगा. एक्सपर्ट का मानना है कि आज बाजार की शुरुआत ही बिकवाली से हो सकती है और बड़ी गिरावट के साथ सेंसेक्स 54 हजार से नीचे जा सकता है.सेंसेक्स और निफ्टी ने बृहस्पतिवार को ओपनिंग सेशन में तेज शुरुआत की लेकिन बाद में नुकसान पर बंद हुए. सेंसेक्स 366 अंक टूटकर 55,103 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 108 अंक फिसलकर 16,498 पर बंद हुआ. एक्सपर्ट का मानना है कि आज भी बाजार में मुनाफावसूली हावी रहेगी और निवेशक ग्लोबल फैक्टर के दबाव से निगेटिव सेंटिमेंट के साथ बाजार में एंटर करेंगे. कई ऐसे फैक्टर हैं जो आज बाजार की दिशा तय करने वाले हैं.अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में गिरावट
अमेरिका का प्रमुख शेयर बाजार Nasdaq बृहस्पतिवार को महंगे क्रूड ऑयल के दबाव में 1.56 फीसदी फिसलकर बंद हुआ. इसी तरह, यूरोपीय बाजारों में जर्मनी स्टॉक एक्सचेंज का 2.16 फीसदी, फ्रांस का 1.84 फीसदी और ब्रिटेन का 2.57 फीसदी टूटकर बंद हुआ. अमेरिका और यूरोप में आई इस गिरावट का आज एशियाई बाजारों पर भी असर पड़ेगा.
नुकसान पर खुले एशियाई बाजार
एशिया के सभी प्रमुख बाजारों ने शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की है. सिंगापुर का SGX Nifty 2.33 फीसदी तो जापान का NIKKEI 2.55 फीसदी नुकसान के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं. इसी तरह, ताइवान के स्टॉक एक्सचेंज पर 0.88 फीसदी और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी पर 1.41 फीसदी की बड़ी गिरावट दिख रही है.