उन्नाव: उन्नाव में एसपी कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान एक युवक ने खुद को आग लगा ली। उसने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक आसीवन थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसने जन सुनवाई के दौरान प्रार्थना पत्र देने से पहले खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगाने की कोशिश की।
मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। युवक का आरोप है कि उस पर मुकदमा दर्ज है। पुलिस उसे गंभीर धाराओं में जेल भेजने के लिए धमका रही है। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है।
डॉक्टरों ने इलाज किया शुरू
आसीवन थाना क्षेत्र के गांव हुंडा के रहने वाले विपिन पुत्र जगदीश प्रसाद एसपी ऑफिस साथ में मौजूद उनकी मां और अन्य परिजन पहुंचे। कोई भी शिकायत करने से पहले ही उन्होंने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। वो माचिस से आग लगाने जा रहे थे। मौजूद एसपी के पीआरओ प्रदीप यादव ने उसे आनन-फानन में दौड़ कर पकड़ लिया और बचाया। घटना के बाद एसपी कार्यालय में हड़कंप मच गया। निजी गाड़ी से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया।