![]() |
रांची. यूक्रेन से झारखंड के छात्रों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार दोपहर की फ्लाइट से कुल 10 छात्र रांची एयरपोर्ट पहुंचे. इनमें 4 छात्र गोड्डा के थे, जबकि दो छात्र चाईबासा के थे. इनके साथ जमशेदपुर, साहिबगंज, दुमका और हजारीबाग के एक-एक छात्र रांची एयरपोर्ट पहुंचे. छात्रों ने बताया कि तिरंगे की वजह से हंगरी और रोमानिया बॉर्डर पर उनकी पहचान हुई. इन्होंने अपनी घर वापसी के लिए सरकार और भारतीय दूतावास को धन्यवाद दिया.आज रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले कुल 10 छात्रों में गोड्डा के चार छात्रों में दानिश अजहर, अब्दुल अजीम, शमसुल हक, सोहेल अख्तर शामिल हैं. चाईबासा के दो छात्रों में वैभव मुंद्रा और दिव्या सिंह, हजारीबाग के आनंद शर्मा, दुमका के आदित्य कुमार, साहिबगंज के गुरेंद्र कुमार और जमशेदपुर के मोहम्मद जफर अंसारी आलम शामिल हैं.
वहीं, दिल्ली से रांची लौटे बीजेपी सांसद संजय सेठ ने भी एयरपोर्ट पर यूक्रेन से लौटे छात्रों से मुलाकात की. सांसद ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार एक मुहिम के तहत वहां फंसे सभी छात्रों को यूक्रेन के हंगरी रोमानिया और पोलैंड बॉर्डर से वापस लाने में जुटी है.रांची एयरपोर्ट पहुंचे छात्रों के परिजन अपने बच्चों से मिलकर बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने बताया कि जिस तरीके से युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में उनकी चिंता भी बढ़ती जा रही थी. लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से अपने बच्चों से मिलना संभव हो पाया है.
गोड्डा के दानिश अजहर ने कहा कि यूक्रेन सेना का बर्ताव हालांकि छात्रों के साथ बहुत बेहतर नहीं था,