माघ मेला–2026 में संस्कृति और भक्ति का महाकुंभ: देशभर के सेलिब्रिटी कलाकारों की दिव्य प्रस्तुतियाँ 4 जनवरी 2026 को आयोजित
माघ मेला–2026 को भव्य बनाने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों से प्रख्यात एवं सेलिब्रिटी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। संस्कृति विभाग की इस विशेष पहल के अंतर्गत 4 एवं 5 जनवरी 2026 को माघ मेला क्षेत्र स्थित गंगा पंडाल में लोक एवं शास्त्रीय संगीत–नृत्य की सशक्त प्रस्तुतियाँ होंगी।
दिनांक 4 जनवरी 2026 को आयोजित सांस्कृतिक संध्या का प्रमुख आकर्षण होंगी सुप्रसिद्ध लोकगायिका एवं सेलिब्रिटी कलाकार सुश्री मालिनी अवस्थी (लखनऊ)। इसी दिन वाराणसी के राम जानम द्वारा शंख वादन, प्रयागराज की संगीता मिश्रा एवं उदय चंद्रा परदेसी द्वारा लोक गायन, लखनऊ के वरुण मिश्रा द्वारा शास्त्रीय गायन, प्रयागराज की कृति श्रीवास्तव द्वारा लोक नृत्य (ढेड़िया) तथा लखनऊ की नीता जोशी द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी।
दिनांक 5 जनवरी 2026 को सांस्कृतिक मंच का विशेष आकर्षण होंगी चंडीगढ़ की सूफी गायिका ममता जोशी। इसी दिन प्रयागराज के विजय चंद्रा द्वारा की-बोर्ड वादन, कानपुर के पंडित विनोद द्विवेदी द्वारा ध्रुपद शैली में शास्त्रीय गायन, वाराणसी की हरप्रीत कौर द्वारा लोक गायन, महोबा के विपिन यादव द्वारा लोक नृत्य (दिवारी–पाई डांडा) तथा लखनऊ के शुभम तिवारी द्वारा शास्त्रीय नृत्य/नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी।
संस्कृति विभाग द्वारा देशभर के प्रतिष्ठित एवं सेलिब्रिटी कलाकारों को माघ मेला–2026 से जोड़कर इसे एक भव्य सांस्कृतिक आयोजन के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह पहल माघ मेले को न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र, बल्कि भारतीय लोक एवं शास्त्रीय कला का राष्ट्रीय मंच भी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
