राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसम्बर को
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु समस्त परा विधिक स्वयं सेवक के साथ की गई बैठक
दिनांक 17.11.2025 को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज श्री सत्य प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार समस्त परा विधिक स्वयं सेवक के साथ दिनांक 13.12.2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री दिनेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई ।
समस्त परा विधिक स्वयंसेवकों को आम जनमानस को जागरूक करने हेतु पोस्टर व पैंफलेट देकर डोर टू डोर प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया समस्त तहसील ,ग्राम न्यायालय, थाना ,ब्लॉक में तैनात परा विधिक स्वयं सेवक को ज्यादा ज्यादा प्रचार कर अधिक से अधिक वादों के निस्तारित करवाने हेतु निर्देश प्रदान किए गएl
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के तत्वाधान में दिनांक 13.12.2025 को प्रात 10:00 बजे से जनपद न्यायालय, प्रयागराज व समस्त तहसील में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा l जिसमें पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना वाद, राजस्व संबंधित वाद, बैंक के ऋण संबंधी वाद, विद्युत संबंधी वाद, फौजदार वाद, आपसी सुलह समझौते के आधार पर होने वाले वादों का निस्तारण किया जाएगा l
यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई l
