प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) यात्री माल प्राधिकारी (बलिया) अरविन्द कुमार जैसल ने पत्रकार/समाजसेवी नित्यानंद सिंह से कहा है कि अब देश के कर्णधारी के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा। श्री सिंह ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि स्कूलों मे चल रहे डग्गामार वाहनों को 01जूलाई से15 जुलाई तक सघन चेकिन अभियान चलाकर उनकी जांच की जायेगी और अनफिट वाहनो को सीज किया जायेगा। उक्त बाते मंगलवार को पत्रकारों से वात करते हुए कहे। उन्होने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को 3 वाहन सीज किया गया तथा 12 वाहनों का चालान किया गया और एक ट्रैक्टर को ओवर लोड में चालान किया गया। उन्होंने जनपद के स्कूल प्रवन्धको तथा प्रधानाध्यापको से अनुरोध किया कि किसी भी स्थिति में अवैध और अनफिट वाहनों का अपने विद्यालयों के बच्चो के लाने और पहुंचाने के कार्य में न लगायें। जांच में पकड़े जाने में पर सख्त कारवाई की जायेगी। बड़े टेक्स बकायेदारों पर नोटिस जारी कर बसूली हेतु सख्त रूप अखितियार करने की बात कही।