शिक्षकों की हुई आवश्यक बैठक,मर्जर हुए विद्यालय के शिक्षकों को कोई दिशानिर्देश नहीं, मची है खलबली
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

शिक्षकों की हुई आवश्यक बैठक,मर्जर हुए विद्यालय के शिक्षकों को कोई दिशानिर्देश नहीं, मची है खलबली

 


प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)

बलिया (यूपी) मनियर ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रांगण में सोमवार के दोपहर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मनियर के शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सरकार द्वारा विद्यालयों के मर्जर का एक स्वर में शिक्षकों ने विरोध किया।पत्रकार मिस आरती ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि शिक्षा क्षेत्र मनियर के अध्यापकों ने संचालित विद्यालयों के मर्जर करने पर हर स्तर पर विरोध करने का निर्णय लिया। जानकारी के अनुसार ज्ञात हो कि सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय में छात्रों की कम संख्या को देखते हुए मनियर ब्लॉक में 27 विद्यालयों को दूसरे विद्यालयों में मर्जर (अटैच) करने का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया है। विद्यालय मर्जर के विरोध में मनियर ब्लॉक के अध्यापकों की बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सोमवार को आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मनियर ब्लॉक के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा किए गए विद्यालयों के मर्जर का विरोध हम सभी शिक्षक पुरजोर तरीके से करेंगे। आज सरकार द्वारा लोगों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं विद्यालयों को बंद करने का नया फरमान जारी किया है। जिससे क्षेत्र के प्रधान व ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महामंत्री सतीश चंद्र वर्मा ने कहा है कि हम सभी शिक्षक विद्यालय के मर्जर का विरोध कर आगे की रणनीति संघ के द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार किया जाएगा। शासन की इस हठ धर्मिता आदेश जहां शिक्षक असमंजस में पड़े हुए हैं। वहीं छात्रों के अभिभावक भी इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि नजदीक के विद्यालयों में बच्चों को मर्जर न करके दूर के विद्यालयों में मर्जर किया गया है। जो गलत है विद्यालय दूर होने के कारण बच्चों को स्कूल भेजने में भी असुविधा होगी। बैठक में प्रमुख रूप से मोहम्मद मुनसफ अली,अमरीश यादव,विद्यासागर मिश्र, नियाज अहमद,सुनील शर्मा,वीर बहादुर वर्मा,आलोक कुमार,भरत गुप्ता सहित ब्लॉक के दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे!बतादेंकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मनियर विकासखंड में 27 विद्यालयों को दूसरे विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है। वही लगभग दो दर्जन और विद्यालय भी मर्ज हो सकते हैं। मर्ज किए गए विद्यालयों में जहां कुछ प्राथमिक विद्यालय करघाटा खास से नजदीक विद्यालय 500 मी की दूरी पर कंपोजिट विद्यालय पटखौली है। जबकि इस विद्यालय को 2 किलोमीटर की दूरी पर कंपोजिट विद्यालय पर छात्रों को भेजा गया है। इसी प्रकार इस ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बनकट के सबसे नजदीक विद्यालय कन्या प्राथमिक विद्यालय जागेश्वर व कंपोजिट विद्यालय बहेलिया। जबकि इस विद्यालय को 3 किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में मर्ज किया गया है। वहीं मर्जर हुए विद्यालयों के अध्यापकों के अभी तक कोई दिशा निर्देश नहीं दिया गया है कि वह जिससे मर्जर हुए विद्यालयों के अध्यापकों में असमंजस की स्थिति पैदा बनी हुई है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies