प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) नदी में स्नान करने गई चार युवतियां डूबने लगी। तभी बगल में स्नान कर रहे कुछ लोगों ने डूब रही चारों युवतियों में से तीन को मशक्कत के बाद बचा लिया गया। जबकि एक युवती को बचाया नहीं जा सका।तहसील पत्रकार मिस आरती ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि घटना की सूचना पाकर घाट पर काफी संख्या में लोग एवं पुलिस बल पहुंच गए। काफी खोजबीन की गई लेकिन डूबी हुई युवती का कही पता नहीं चल पाया। समाचार लिखे जाने तक डूबी हुई युवती की खोजबीन जारी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मनियर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम पट्टी घाट पर सरजू नदी के किनारे चार युवतियां प्रीति,मंशा,निक्की,अंशा,मंगलवार के दिन करीब सुबह 7:30 बजे स्नान करने गई हुई थी। स्नान करते समय वे गहरे पानी में चली गई। उन लड़कियों को डूबते देखकर बगल में स्नान कर रहे लोगों ने बचाने का प्रयास किया। जिसमें तीन डूब रही युवतियों को बाहर निकाल दिया और एक युवती प्रीति यादव 17 वर्ष पुत्री शैलेंद्र यादव निवासी पुरुषोत्तम पट्टी को बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि जो तीन युवतियां मंशा,निक्की,व अंशा है। वह गर्मी की छुट्टी में रिश्तेदारी में प्रीति यादव के यहां आई थी। घटनास्थल पर सूचना पाकर थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दुबे भी पहुंचे। मछुआरों की मदद से प्रीति यादव की खोजबीन जारी था।