प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) थाना उभाव के मनीष यादव कास्टेबल व उनके साथियों के द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत मऊ के जिला संयोजक चंदन कुमार नमक पत्रकार को थाने में ही बुरी तरह से मारा पीटा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊ जिले के राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला संयोजक चंदन कुमार बलिया जनपद के अपने एक रिश्तेदार के जमीनी विवाद को लेकर उनके साथ बलिया जनपद अंतर्गत अभाव थाना में फरियाद के लिए गए थे। फरियादी के साथ गए पत्रकार चंदन कुमार ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि उभाव थाना में लगभग पांच घंटे तक इंतेज़ार करने के बाद भी थाने पर कोई सुनवाई नहीं हो पा रही थी।
पत्रकार ने बताया कि वे अंदर दोस्तों के साथ पार्टी मना रहे थे। फरियादी को पांच घंटे तक बाहर बैठा कर रखा गया। इस बात से क्षुब्ध पत्रकार ने पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने पर उभाव थाना पुलिस को सुनवाई करने का आग्रह किया। इस बात से क्षुब्ध होकर पुलिस ने पत्रकार को अंदर बुला कर दोस्तों के साथ लाठी डंडों,लात घुसों से बुरी तरह से मारा पीटा गया। और तो और पत्रकार के हाथ में देसी कट्टा देकर अपराधियों की श्रेणी में मुकदमा दर्ज करने का दुस्साहस किया गया। इस बात से राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के बलिया जिले के पत्रकार पदाधिकारी एवं सदस्य गण मऊ जनपद से आए लगभग दर्जनों पत्रकार के साथ बलिया जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के अनुपस्थिति में सीओ को उभाव थाना के उपद्रवी पुलिस कर्मियों के प्रति उचित कार्यवाही करने संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।जिसमे दो दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।