प्रदीप बच्चन (वरिष्ठ संवाददाता)
मुंबई( महाराष्ट्र) नागपाडा मुंबई स्थित आदिल इंटरनेशनल नामी ट्रैवल एजेंसी द्वारा बड़े पैमाने पर गरीब युवाओं को बनाया गया ठगी का शिकार। पत्रकार रमजान अहमद ने व्हाट्सएप व दूरभाष द्वारा जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि मुंबई नागपाडा स्थित आदिल इंटरनेशनल के प्रोपराइटर आदिल द्वारा यूपी,बिहार,और मुंबई से विदेश जाने की इच्छा रखने वाले युवकों को हरे-भरे सपने दिखाकर उनसे लाखों रुपए ठगी कर उन्हें लावारिस की तरह छोड़ दिया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिल इंटरनेशनल द्वारा यूपी बिहार और मुंबई से 14 लोगों को दुबई भेजा गया,प्रति युवक से एक लाख रुपए लिए गए,कुल मिलाकर 14 युवकों से 14 लाख रुपए वसूले गए और उन्हें बताया गया कि तुम्हें वहां हेल्पर का काम करना है जैसे एसी,प्लंबर,इलेक्ट्रीशियन,इन तमाम काम करने वाले कारीगरों के हाथ के नीचे आपको काम करना है और प्रतिमाह आपको 1350 सैलरी दी जाएगी,महीने में चार दिन छुट्टी जुम्मा वाले दिन दी जाएगी,10 घंटे काम करना पड़ेगा,2500 हजार हेल्थ इंश्योरेंस का हर महीने काटा जाएगा।ये दो साल का कॉन्ट्रैक्ट है इन दो सालों में अगर कोई भी युवक वापस आना चाहता है तो उसे डेढ़ लाख रुपए कंपनी को अदा करने होंगे। बताया जाता है कि जब यह 14 लोग दुबई गए तो वहां उन्हें पता चला कि जो 2500 हजार रुपए हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर काटने की बात की गई थी। दुबई गए युवकों ने जानकारी दी है कि वह तो 2500 हजार रुपए दुबई के दिरहम है और उसके अनुसार प्रति महा हम लोगों को 58000/-रुपए इंडियन मनी के हिसाब से चुकाने होंगे और हमारी सैलरी इंडियन मनी के हिसाब से 31,000/-रुपए है। ठगों के चंगुल में फंसे युवकों ने जानकारी दी है कि हम लोग किस तरह से यहां काम कर सकेंगे और तो और हम लोगों को जो काम के लिए बोला गया था। वह काम हम लोगों को नहीं दी गई।वहां एक कंपनी है जहां पर इट, मट्टी उठाने का काम दिया जा रहा है। और हम लोगों को कुछ ही दिनों में तीन महीने हो जाएंगे क्योंकि हम लोग 14 मार्च से दुबई में है और 14 जून को पूरे तीन महीने हो जाएंगे हम लोगों को अभी तक पगार नहीं दी जा रही है, हम लोगों के खाने के लाले पड़े हुए हैं, भिखारी की तरह खाना मांग कर खा रहे हैं,दवा के पैसे तक नहीं है,ठगों के चंगुल में फंसे युवाओं ने बताया कि आदिल इंटरनेशनल के यहां पर रिश्तेदार हैं जो हम लोगों को डरा धमका रहे हैं। वे धमकाते हुए बोलते हैं कि तुम सभी को झूठे चोरी के केस में फसाने देगे,चुप चाप जो काम दिया जा रहा है उसे करो। मैं जो काम दे रहा हूं उसे करना पड़ेगा।तुम लोगों को यहां पर ही काम करना पड़ेगा। वे धमकाते हुए कहते हैं कि मैं देखता हूं कि तुम लोग किस तरह से दुबई से जाते हो।ठगी के मकड़जाल में फंसे युवकों ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि हम लोगों को यहां पर बंधक बनाकर रख लिया गया है भारत सरकार हम लोगों की मदद करें।हमें खाना तक नहीं दिया जा रहा है हम भूखे ही सो जाते हैं। दुबई में फंसे युवकों ने विदेश मंत्रालय से निवेदन किया है कि कृपा हिंदुस्तान के हम 14 युवकों की सहायता की जाए, जिन्हें झूठ बोलकर,फंसा कर दुबई भेजा गया है और उनसे जानवरों जैसा व्यवहार किया जा रहा है,और मुंबई(महाराष्ट्र) स्थित नागपाडा पुलिस स्टेशन से निवेदन किया जाता है कि आदिल इंटरनेशनल ट्रैवल एजेंसी पर 14 लोगों के साथ में की गई धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए और इस ठगी के रैकेट में जो लोग शामिल है उन सभी को शख्त से शख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें कारावास भेजा जाए।और दुबई में फंसे उन 14 युवाओं को वापस भारत लाया जाए।