उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम कल जारी किया जाएगा। बोर्ड दोपहर 12.30 बजे परिणाम घोषित करेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में पत्र जारी कर जानकारी साझा की है। इसी के साथ कल करीब 54 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार समाप्त हो जाएगा। यूपी बोर्ड शुक्रवार, 25 अप्रैल को नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन मोड में जारी करेगा। आप अमर उजाला पर सबसे पहले रिजल्ट देख पाएंगे।
इसके लिए आप results पर जाएं, फिर बोर्ड्स की सूची से "UP Board" का चयन करें। इसके बाद, 10वीं के छात्र "Class 10th Result" और 12वीं के छात्र "Class 12th Result" वाले लिंक पर क्लिक करें। यहां अपना रोल नंबर, पंजीकरण संख्या या रोल कोड दर्ज करें।
UPMSP UP Board Result 2025: यहां देख सकेंगे सबसे पहले रिजल्ट, क्रमवार जानें पूरी प्रक्रिया
पहले आप results पर जाएं।
अब बोर्ड्स की सूची से "UP Board" का चयन करें।
इसके बाद, 10वीं के छात्र "Class 10th Result" और 12वीं के छात्र "Class 12th Result" वाले लिंक पर क्लिक करें।
यहां अपना रोल नंबर, पंजीकरण संख्या या रोल कोड दर्ज करें।
"Submit" बटन पर क्लिक करें।
आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।
चाहें तो "Download" बटन की मदद से ऑनलाइन कॉपी सेव कर सकते हैं।
यहां पंजीकरण करें
UPMSP UP Board 10th Result 2025
UPMSP UP Board 12th Result 2025
पिछले साल 10वीं कक्षा के टॉपर्स
यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा में प्राची निगम ने 591 अंक प्राप्त करके पहला स्थान हासिल किया था। दीपिका सोनकर ने 590 अंक प्राप्त किए, जबकि नव्या सिंह, स्वाति सिंह, और दीपांशी सिंह ने 588 अंक प्राप्त किए।
पिछले साल 12वीं कक्षा के टॉपर्स
साल 2024 में यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा के टॉपर्स में शुभम वर्मा ने 97.80% अंक हासिल करके पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा सौरभ गंगवार और अनामिका ने 97.20% अंक प्राप्त किए, जबकि प्रियांशु उपाध्याय, खुशी और सुप्रिया ने 97% अंक हासिल किए।
नई मार्कशीट पर पानी का नहीं होगा असर
इस बार परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को जो मार्कशीट दी जाएगी, वह विशेष रूप से अधिक टिकाऊ होगी। इस नई मार्कशीट पर न तो पानी का असर होगा, न ही धूप और छांव में इसे लेकर कोई परेशानी होगी, क्योंकि यह अलग-अलग रंगों में दिखेगी। इस सुधार के साथ, छात्रों को अपनी मार्कशीट के रखरखाव के लिए कोई अतिरिक्त चिंता नहीं करनी होगी।