आग के तांडव ने मचाई तबाही,आग की लपटों ने लिल ली दर्जनों पेड़ पौधे,झोपड़ियां और रिहायशी घर,
चंदायर गांव मे लगी भयंकर आग,आग मे लगभग डेढ़ दर्जन बकरियां जल कर मरी।कुमारी बंदना राजभर का सर्टिफिकेट जल कर हुआ खाक।
प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) तहसील सिकंदरपुर अंतर्गत थाना मनियर क्षेत्र के चंदायर गांव में बुधवार की दोपहर दो बजे से शाम करीब चार बजे तक अज्ञात कारणों से लगी आग ने गांव के उत्तर में स्थित राजभर बस्ती में भारी तबाही मचाई। तहसील पत्रकार मिस आरती को प्राप्त जानकारी के अनुसार हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि आग की लपटें वीर बहादुर राजभर के घर से उठी। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। अभी कुछ लोग समझ पाते कि तब तक आग ने बस्ती को चपेट में ले लिया। बतादें कि बुधवार की सुबह करीब 9:00 बजे से ही पछुआ हवा जोर से बह रही थी। जो आग में घी डालने का काम किया।इस आग लगी की घटना में करीब ढ़ाई दर्जन से अधिक लोगों के रियायसी मकान,दो दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। आग मे खेदनी पत्नी रामजी राजभर की 12 बकरी व सुरेंद्र पुत्र सीताराम की चार बकरी जलकर मर गई। भयंकर आग ने घर में रखे समान को बाहर निकालने का मौका भी नहीं दिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई तब तक आग के तांडव से पूरी राजभर बस्ती बर्बाद हो चुकी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार खाने पीने का सामान,भूसा,अनाज,गहने,नगदी सब कुछ जलकर खाक हो गया। इस आग लगी की घटना में वीर बहादुर पुत्र स्वारथ राजभर,खेदनी देवी पत्नी रामजी राजभर,सुरेंद्र राजभर पुत्र सीताराम राजभर,विक्रम पुत्र भूखल राजभर,भूषण पुत्र भूखल राजभर,महेश पुत्र शिव,कमलेश पुत्र राधा राजभर,हरकू पुत्र रामानंद सहित अनेकों लोगों की रिहायसी मकान एवं झोपड़ियां जलकर खाक हो गई।आग की लपटों ने लिल ली दर्जनों झोपड़ियां,अनाज,नगदी,ज्वेलरी लगभग दर्जनों बकरियों की जान गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रमा की एक बकरी,सुरेंद्र की 4 बकरियों के साथ ही घर में रखे 10 हजार नगदी,दस बोरी अनाज,बक्से,बर्तन इत्यादि,बताया जाता है कि वहीं विनय राजभर की 10 बकरियां आग की लपटों में जल कर राख हो गई, चुन्नू पुत्र भगवान राजभर के पक्का मकान में रखा रोज मर्रा उपयोग के सारा सामान आग के गाल में समा गया,और बंदना पुत्री चुनूं राजभर का 20 23 के हाइ स्कूल का अंक पत्र सहित आधार कार्ड,निवास,आय और जाती प्रमाण पत्र इत्यादि आग मे जल कर स्वाहा हो गया। बंदना का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।.आग मे सुरेंद्र,राम सूरत राजभर,बंदना राजभर,विक्रम राजभर,महेश,वीर बहादुर,सुरेंद्र,कमलेश, टुनटुन,नंदलाल,हरख यादव,सुभाष राजभर,विनय,श्यामजी,छोटेलाल,राम प्रवेश,चुन्नू,अमर,रामसूरत,सत्येंद्र,सोनू,मंगलवती देवी,वीरेंद्र,बदरी,लालू,लालबचन इत्यादि का भारी क्षती पहुंचा है।