हजरतगंज में ब्रहस्पतिवार देर रात को एक मकान में आग लग गई। मकान में एक वृद्धा और एक महिला फंस गईं । दमकल ने उन्हें किसी तरह से बाहर निकाला और तीन गाड़ियों से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया । एलआईसी के सामने हलवासिया बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर छत पर बने मकान में सुमन सिंह (88) और ऋतु सिंह रहती हैं । रात करीब 12: 15 बजे मकान में आग की लपटें उठती देख दोनों महिलांए घबरा गईं । खुद को लपटों में घिरता देख महिलाएं मदद को चीख पुकार करने लगीं । किसी तरह से ऋतु ने घटना की जानकारी दमकल को दी और आग बुझाने लगीं । इस बीच एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल दो टीमों में बंट गई । पहली टीम आग बुझाने में जुट गई । जबकि दूसरी टीम आनन फ़ानन दोनों को बाहर निकालने में जुट गई । दमकल लेडर के ज़रिए दूसरी मंजिल पर पहुंची । दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला । फिर आग पर काबू पाने में जुट गए । इस बीच मकान की छत गिर गई । करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पूरी तरह से बुझा ली । एफएसओ ने बताया की हादसे में कोई जनहानि नहीं हो पाई । समय रहते आग पर काबू पा लिया गया । आग लगने का कारण स्पस्ट नहीं हो सका है ।