कैबिनेट की बैठक आज, पास हो सकते हैं पीडब्लूडी और आवास से जुड़े प्रस्ताव, संघ प्रमुख आज लखनऊ में
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

कैबिनेट की बैठक आज, पास हो सकते हैं पीडब्लूडी और आवास से जुड़े प्रस्ताव, संघ प्रमुख आज लखनऊ में

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें आवास और पीडब्ल्यूडी के महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास होने की संभावना है। यमुना एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल को जोड़ने का काम अब यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के बजाय एनएचएआई करेगी। यीडा के पूर्व स्वीकृत प्रस्ताव को रद्द किया जाएगा, ताकि एनएचएआई द्वारा निर्माण करने का रास्ता साफ हो सके।इसके अलावा आवास विभाग के उप्र हाईटेक टाउनशिप नीति में संशोधन से संबंधित प्रस्ताव और नगरीय उपयोग प्रभार शुल्क वसूलने के लिए तैयार की गई नियमावली को भी मंजूरी दी जा सकती है। आज लखनऊ पहुंचेंगे ऊर्जा संगठनों के पदाधिकारी

निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति नौ अप्रैल को ताकत दिखाएगी। सुबह रैली निकाली जाएगी। फील्ड हॉस्टल और शक्ति भवन पर जनसभा होगी। निजीकरण पर होने वाली विरोध सभा की तैयारी को लेकर मंगलवार को विभिन्न राज्यों के ऊर्जा संगठनों के पदाधिकारी पहुंच रहे हैं। मंगलवार को नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लॉइज एंड इंजीनियर्स की बैठक होगी। बैठक में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ के ऊर्जा संगठनों के नेता विभिन्न राज्यों में चल रहे आंदोलनों पर प्रकाश डालेंगे। समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि नौ अप्रैल की रैली में पूरे प्रदेश के कार्मिक हिस्सा लेंगे। 69000 शिक्षक भर्ती मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग कर रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना सोमवार को भी ईको गार्डन में जारी रहा। 40 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच अभ्यर्थी अपनी मांग पर अड़े हुए है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई मंगलवार आठ अप्रैल को होगी। धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने मांग की कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में अभ्यर्थियों का पक्ष रखे।

अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में विसंगति के कारण अभ्यर्थी दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। हाईकोर्ट डबल बेंच ने न्याय देते हुए फैसला हमारे पक्ष में सुनाया है। सरकार की लापरवाही के कारण यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। हमारी मांग है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में हमारा पक्ष मजबूती के साथ रखें। ताकि हमें न्याय मिल सके।

वाराणसी और मिर्जापुर में प्रवास के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डाॅ. मोहन भागवत मंगलवार को लखनऊ आएंगे। यहां भारती भवन में कुछ देर रुकने के बाद वह लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीर धाम जाएंगे। वहां पर संत असंगदेव भक्त आवास के लिए चयनित भूमि का पूजन कर शिलान्यास करेंगे। इसके बाद सत्संग में शामिल होंगे। वे 13 अप्रैल को कानपुर पहुंचेंगे और 14 अप्रैल को प्रदेश के पहले बहुमंजिला संघ भवन का उद्घाटन करेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोहन भागवत सुबह ट्रेन से लखनऊ आएंगे और भारती भवन पहुंचेंगे। संभावना है कि वह राजधानी में संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों के बारे में चर्चा करने के साथ अहम दिशा-निर्देश भी देंगे। इसके बाद लखीमपुर के लिए रवाना होंगे। बता दें कि संघ प्रमुख पिछले पांच दिनों से वाराणसी में प्रवास पर थे। इसके बाद सोमवार को वह मिर्जापुर गए थे।

वहीं, संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल भी मंगलवार को लखनऊ में आ रहे हैं। वह निराला नगर स्थित कार्यालय में संघ और भाजपा नेताओं के साथ आर्थिक समूह की बैठक करेंगे। इसमें यूपी पूर्वी क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल, आर्थिक गतिविधियों से संबंधित मंत्रियों में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंदी, श्रम मंत्री अनिल राजभर, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान आदि भी शामिल होंगे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies