ये हैं प्रदेश के सर्वाधिक दुर्घटना वाले 20 जिले, सुरक्षा उपायों को लेकर आज होगा मंथन; जुड़ेंगे डीएम
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

ये हैं प्रदेश के सर्वाधिक दुर्घटना वाले 20 जिले, सुरक्षा उपायों को लेकर आज होगा मंथन; जुड़ेंगे डीएम

 


प्रदेश में सर्वाधिक सड़क दुर्घटना मृत्यु वाले 20 जिलों में सुरक्षा उपाय अपनाने को लेकर बृहस्पतिवार को योजना भवन में उच्चस्तरीय बैठक में मंथन होगा। परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में एडीजी यातायात के अलावा संबंधित जिलों के डीएम, कमिश्नर, डीआईजी, एसपी, परिवहन व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे। वे जिलों में अपनाए जा रहे सुरक्षा उपायों के बारे में बताएंगे। बता दें कि बीते पांच वर्षों में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले शीर्ष-10 जिलों में कानपुर नगर, लखनऊ, प्रयागराज, गाेरखपुर, बरेली, आगरा, गौतमबुद्धनगर, हरदोई, बुलंदशहर व अलीगढ़ शामिल हैं। वहीं, अन्य सर्वाधिक सड़क दुर्घटना मृत्यु वाले 10 जिलों में मथुरा, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, कुशीनगर, बदायूं, मेरठ व बिजनौर है। बैठक में इन जिलों में सड़क सुरक्षा को लेकर अपनाए गए तरीकों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। यह भी पता लगाया जाएगा कि कौन से उपाय ज्यादा प्रभावी साबित हुए। चर्चा के बाद शासन के अधिकारी दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दिशा-निर्देश देंगे।

सड़क दुर्घटना में सर्वाधिक मृतकों वाले शीर्ष 10 जिले (बीते पांच वर्षों में)

जिला दुर्घटनाएं मृतकों की संख्या घायलों की संख्या

कानपुर नगर 6,792 2,999 4,860

प्रयागराज 6,230 2,784 4,066

बुलंदशहर 4,749 2,710 3,702

आगरा 5,080 2,696 3,673

हरदोई 4,935 2,604 2,648

लखनऊ 6,507 2,595 4,338

मथुरा 4,483 2,523 3,901

अलीगढ़ 4,619 2,467 4,207

उन्नाव 4,199 2,453 3,104

बरेली 5,155 2,308 4,299

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies