प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया( यूपी) मे छूरा दिखाकर भयभीत करके मोटरसाइकिल एवं मोबाइल छिनने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय चालान भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मनियर पुलिस के अनुसार विगत 6 जनवरी 2025 को मनियर थाना क्षेत्र के परशुराम स्थान के पीछे शमशान घाट के पास मनियर कस्बे से बाजार कर वापस जा रहे दिनेश राजभर पुत्र बीरबल राजभर निवासी मनियर दियरा टुकड़ा नंबर एक थाना असांव जनपद सिवान बिहार को डरा धमका कर उससे मोटरसाइकिल एवं मोबाइल, तीन युवकों ने छीन लिया था। इस मामले का पर्दाफाश मनियर पुलिस ने विगत रविवार के दिन किया। मनियर थाने के उप निरीक्षक मनीष कुमार वरुण, हेड कांस्टेबल अभिषेक सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव, कांस्टेबल विजय कुमार पटेल उपरोक्त मुकदमे में से संबंधित अभियुक्त की तलाश में थाना क्षेत्र के बेहेरापार मोड़ पर खड़े थे कि वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक से तीन लोग आ रहे थे जिसमें प्रीतम शाह पुत्र सुरेंद्र शाह , परमजीत सिंह पुत्र लाडी सिंह, सुमित कुमार पुत्र छोटेलाल सभी निवासी गण लोहटा थाना मनियर जनपद बलिया के थे। इन्हें हिरासत में लेकर जब पूछताछ किया गया तो उन लोगों ने बताया कि 6 जनवरी 2025 को परशुराम मंदिर के पीछे शमशान घाट पर चाकू दिखाकर एक व्यक्ति से हम लोग उसकी मोटरसाइकिल यूपी 60 आर 4376 हीरो सीडी डीलक्स व रेडमी का मोबाइल छिने थे। तीनों लोगों की तलाशी लेने पर तीनों के पास से एक-एक चाकू बरामद पुलिस ने किया। पुलिस ने तीनों को न्यायालय चालान बलिया भेज दिया।