सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान शनिवार को तीन बार बिजली गुल होने के मामले में अवर अभियंता के बाद एसडीओ ईडी मिश्रा का भी तबादला कर दिया गया है। हालांकि जनरेटर लाेक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) है पर कार्रवाई बिजली विभाग के अवर अभियंता और एसडीओ पर हुई। मुख्य अभियंता पीके सिंह के निदेश पर विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के अधीक्षण अभियंता मुकेश बाबू ने जांच की। जिसमें पाया गया कि बैठक वाले दिन जनरेटर ओवरलोड होने के कारण बिजली ट्रिप हुई। जिसके बाद सिविल लाइंस अवर अभियंता विजय मौर्य को हटाकर वाराणसी मुख्यालय संबद्ध कर किया गया। वाराणसी से आई एमडी टीम ने जांच पाया कि सर्किट हाउस में लगा जनरेटर बैठक वाले दिन ओवरलोड होने से गर्म पड़ा। जिस वजह से बिजली ट्रिप हुई। इसी मामले में अब सिविल लाइंस एसडीओ ईडी मिश्रा का भी तबादला कर दिया गया है। मुख्य अभियंता पीके सिंह ने बताया कि मामले में अवर अभियंता और एसडीओ तबादला किया जा चुका है।