प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर बुधवार भोर डिवाइडर से टकराने के बाद डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना से आधे घंटे के लिए आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने वन-वे कर आवागमन बहाल कराया। हादसा डीसीएम चालक को झपकी आ जाने के कारण हुआ था। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। फतेहपुर जनपद का अजय कुमार डीसीएम चालक है। अजय के मुताबिक मंगलवार देर रात उसने प्रयागराज में अपनी गाड़ी में पुराने बर्तन लोड किए। वह इसे पहुंचाने कानपुर जा रहा था। मूरतगंज बाजार के पास उसे अचानक झपकी लग गई। इस वजह से अनियंत्रित हुआ डीसीएम डिवाइडर से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गया। इससे प्रयागराज-कानपुर मार्ग बाधित हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची मूरतगंज चौकी पुलिस ने सड़क पर बैरीकेडिंग कर मार्ग वन-वे कर वाहनों को गंतव्य के लिए गुजारा। क्रेन से क्षतिग्रस्त डीसीएम के मलबे को हटवाया गया है। संदीपनघाट थाना प्रभारी बृजेश करवरिया का कहना है कि घटना में किसी को चोट नहीं आई है। डीसीएम पलटने के कारण कुछ देर तक आवागमन बाधित हुआ था।