BSA प्रयागराज द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े मुसहर जाति के बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा में जोड़ने का शानदार प्रयास
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

BSA प्रयागराज द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े मुसहर जाति के बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा में जोड़ने का शानदार प्रयास

 


BSA प्रयागराज द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े मुसहर जाति के बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा में जोड़ने का शानदार प्रयास


पी एम श्री विद्यालय सोरों में नामांकन मेला/प्रवेश उत्सव हुआ सम्पन्न


आज दिनांक 30 जुलाई 2024 को पी एम श्री उच्च प्रा0वि0 सोरों में नामांकन मेला एवं प्रवेशोत्सव सम्पन्न हुआ, जिसके मुख्य अतिथि ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी जी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण , सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत बच्चों द्वारा गाकर किया गया। ग्राम पंचायत सोरों में निवास करने वाले मुसहर जाति के कभी स्कूल न जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित कर नामांकन कराया गया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी जी द्वारा स्वयं अपने हाथों से नामांकन किया गया जिसे देखकर ग्रामवासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। ज़िला बे0 शि0 अ0 प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी जी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है, जिसकी पहुंच समाज के प्रत्येक वंचित तबके तक सरल एवं सुलभ हो,विभाग एवं शासन की ऐसी ही मंशा है जिसको धरातल पर उतारने का पुनीत कार्य पी एम श्री उच्च प्रा0 वि0 विद्यालय सोरों के अध्यापकों एवं मैथिली ग़रीब कल्याण समिति के सदस्यों ने मिलकर किया जिसके लिए ये सभी बधाई के पात्र हैं। तदोपरांत ज़िला बे0 शि0 अधिकारी श्री प्रवीण कुमार तिवारी एवं खण्ड शि0 अधिकारी प्रतापपुर विश्वनाथ प्रजापति व खण्ड शि0अ0 फूलपुर प्रभाशंकर पांडे एवं ग्राम प्रधानपति राजित राम यादव द्वारा मुसहर जाति के बच्चों को पुस्तकों का सेट, यूनिफॉर्म, बैग ,कॉपी, कलम वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िला बे0 शि0 अ0 श्री प्रवीण कुमार तिवारी जी, विशिष्ट अतिथि खण्ड शि0 अ0 फूलपुर प्रभाशंकर पांडे जी एवं वि0 खण्ड प्रतापपुर के मुखिया विश्वनाथ प्रजापति जी, ग्राम मैथिली ग़रीब कल्याण समिति के पदाधिकारी बालकेश्वर प्रजापति, रमेश सरोज, संदीप एवं राजेश सरोज व अन्य सदस्यों को भी बुके, अंगवस्त्रम आदि भेंटकर इस पुनीत कार्य हेतु सम्मानित किया गया।कार्यक्रम से पूर्व सुबह ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर एवं मैथिली ग़रीब कल्याण समिति के सदस्यगण व इंचार्ज प्र0 अ0 मुसहर बस्ती में स्वयं जाकर बच्चों एवं अभिभावकों से मिलकर शिक्षा एवं स्कूल चलो अभियान के प्रति जागरूक किया एवं अपने समक्ष बच्चों के बाल भी कटवाए एवं उन्हें स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies