मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
अयोध्या के खंडासा थाना क्षेत्र में महिला ने अपने रिश्तेदार के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि वह 10 जून को मंदिर दर्शन करने गई थी। वहीं पर कुमारगंज थाना के एक गांव निवासी रिश्तेदार से मुलाकात हुई। रिश्तेदार ने बातचीत करने के बाद घर छोड़ने के बहाने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया। खण्डासा क्षेत्र के टिकटी जंगल स्थित पूरन दास कुटी के पास ले गया। वहां पर उसके साथ गलत काम किया। इस दौरान उसके शरीर पर कई जगह दांत से काट लिया। पीड़ित महिला ने आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद घटना के संबंध में खण्डासा पुलिस को तहरीर दी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376, 324, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया। पुलिस चौकी प्रभारी खण्डासा सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।