फिरोजाबाद जेल में एक बंदी की मौत पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बयान जारी कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले में आवाज उठाने वाले लोगों को तुरंत छोड़ा जाए और उन पर दर्ज किए गए केस भी वापस लिए जाएं।फिरोजाबाद में चोरी के आरोप में जेल भेजे गए एक बंदी आकाश की मौत हो गई जिस पर परिजनों व समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया और पुलिस की एक बाइक फूंक दी। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट समेत कई अफसरों को भागकर जान बचानी पड़ी। मायावती ने सोशल साइट एक्स पर कहा कि यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक दलित कैदी की जेल में जिस प्रकार से जान ली गई। यह अति दुःखद है। सरकार दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करे तथा पीड़ित परिवार की पूरी मदद भी करे।
उन्होंने कहा कि इस घटना के विरूद्ध आवाज उठाने वाले निर्दोष लोगों को पुलिस तुरन्त छोड़े और उन पर दायर केस भी वापस ले। यह बसपा की मांग है।
आईजी दीपक कुमार ने मामले की जांच जिला जल स्तर के न्यायिक अधिकारी से कराने की बात कही है।
