मेजा के सपा विधायक संदीप पटेल ने नीट में धांधली की जांच की मांग की है। दोनों नेताओं ने कहा कि यह परीक्षा बच्चों के भविष्य से जुड़ी है। जिस तरह से भ्रष्टाचार और धांधली हुई है, उससे विद्यार्थियों का मनोबल टूटा है। आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं। हम सरकार से मांग करते हैं की परीक्षा को रद्द कराया जाए। दोबारा नीट की परीक्षा हो और दोषियों पर कार्रवाई हो।
देश के कई हिस्से से परिक्षार्थी के आत्महत्या की खबरें आ रही हैं और छात्र अभिवावक लगातार आंदोलनरत हैं। इस नीट 2024 परीक्षा को आयोजित करने वाली संस्था की कार्यशैली पर कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की बू आ रही है। ऐसी दशा में नीट 2024 की परीक्षा को निरस्त कर पुनः परीक्षा कराई जाय और उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो, ताकि लगातार हो रही प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली पर अंकुश लग सके।