माफिया अतीक-अशरफ और उनके परिवार की नामी-बेनामी संपत्तियों पर कार्रवाई तेज हो गई है। अब अशरफ की बीवी जैनब फातिमा की कोठी पर पीडीए बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। पूरामुफ्मी के सल्लाहपुर इलाके में जैनब की इस कोठी को वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर बनाया गया है। कोठी की कीमत 10 करोड़ के करीब है। आरसीसी पिलरों पर तैयार हुई यह कोठी तीन मंजिला है। बड़े-बड़े हाल के साथ ही 12 आलीशान कमरे हैं। इसी कोठी के सामने वक्त बोर्ड की कई बीघा जमीन भी एक्वायर करने की तैयारी है। इस जमीन पर जैनब के घरवालों ने बाउंड्री करा रखी है।
फॉर्म हाउस बनाना चाहती थी जैनब
जैनब की इसी कोठी पर चलना है बुलडोजर।
बताते हैं कि कोठी से कुछ दूरी पर फॉर्म हाउस बनाया जाना था। यह सारी जमीनें वक्फ बोर्ड की संपत्ति के तौर पर दर्ज है। प्रयागराज-कानपुर-दिल्ली मार्ग पर हाईवे से सटी इस कोठी और जमीन को बेशकीमती माना गया है।
इसे जैनब की कोठी के नाम से जाना जाता है। हालांकि जैनब अभी यहां शिफ्ट नहीं हुई थी लेकिन उसका आना जाना होता था। संपत्ति की देखरेख जैनब का भाई जैद मास्टर करता था। माना जा रहा है कि फोर्स की मौजूदगी में जल्द ही इस कोठी को ढहा दिया जाएगा।
कोठी के पास वक्फ बोर्ड की खाली जमीन।
5 थानों की फोर्स संभालेगी कमान
जैनब की कोठी को ढहाए जाने के दौरान सुरक्षा इंतजामों को लेकर खासा तैयारी है। 5 थानों की फोर्स सुरक्षा संभालेगी। ड्रोन से निगरानी के साथ डीसीपी, एसीपी और तीन इंस्पेक्टर मौजूद रहेंगे।
इसी 20 जून अशरफ की पत्नी जैनब और उसके भाई जैद मास्टर के आलीशान मकानों को चार बुलडोजरों से ढहाया गया था। सुबह से शाम तक दो मकानों को तोड़ा गया था। सल्लाहपुर स्थित यह मकान भी वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनाए गए थे।
तीन मंजिला आलीशान मकान की कीमत 5 करोड़ से अधिक आंकी गई थी। पुलिस, प्रशासन के अधिकारी दिन भर बैठे रहे थे। पीडीए की कार्रवाई के दौरान आसपास के इलाके को ब्लाक किया गया था।
50 करोड़ की संपत्ति पर कब्जे का मुकदमा
अशरफ की फरार पत्नी 25 हजार की इनामी है। जैनब और उसके भाई जैद मास्टर समेत अन्य पर 50 करोड़ की वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप है। इस मामले में पूरामुफ्ती थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
जैद मास्टर भी फरार है। अवैध रूप से कब्जा की गई इस संपत्ति पर जैनब के लिए आलीशान घर बनाया गया। सल्लाहपुर स्थित 50 करोड़ की संपत्ति को लेकर पुलिस के साथ प्रशासनिक
टीम ने भी जांच की थी।



