UK : 8 साल पहले सौरभ को अपनी मुहब्बत मानते हुए अफसाना ने अपना घर और धर्म छोड़ा.. मगर अफसाना का यह फैसला आत्मघाती साबित हुआ। प्रेमी से पति बने सौरभ ने अफसाना का क़त्ल कर दिया। 3 दिन तक घर मे ही लाश सड़ती रही.. अब केस खुला तो क़ातिल पति सौरभ की तलाश हो रही है।
उत्तराखंड के हल्द्वानी मे मृतक महिला की पहचान अफसाना निवासी नीलांचल कालोनी के रूप में हुई है। महिला मूल रूप से रुद्रपुर की रहने वाली थी और नीलांचल कालोनी फेस 5 में पिछले तीन महीने से किराये के कमरे में रह रही थी। इनके साथ उसकी दो बेटियां भी रहती थी।
क्या था पूरा मामला ?
अफसाना को 8 साल पहले सौरभ से प्यार हो गया था जिसके बाद उसने अपना घर-परिवार और धर्म बदलकर सौरभ से शादी कर ली। नाम भी आस्था रखा। सब कुछ सही चला उन्होने दो बेटियों को भी जन्म दिया। कुछ दिन बाद से ही दोनों में झगड़ा, मारपीट होने लगा और जिन हाथों से उसने पत्नी की मांग में संदूर भरा था, उन्हीं हाथों को उसने खून से रंग लिया। हत्यारोपित सौरभ शिवाजी कालोनी में गंगाराम मौर्य के मकान