भदोही: पुलिस को सूचना मिली कि आभूषण लूट के कुछ आरोपी भदोही के धौरहरा इलाके से गुजरने वाले हैं। पुलिस ने तड़के नाकाबंदी कर दी। करीब साढ़े चार बजे तीन बदमाश आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर आरोपियों ने गोली चला दी। इसके बाद जवाबी गोलीबारी में एक बदमाश घायल हो गया।कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा के पास मंगलवार तड़के करीब साढ़े चार बजे पुलिस और कुछ बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया और दो भागने में सफल रहे। घायल बदमाश को महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस को सूचना मिली कि आभूषण लूट के कुछ आरोपी भदोही के धौरहरा इलाके से गुजरने वाले हैं। उसी आधार पर पुलिस ने तड़के नाकाबंदी कर दी। करीब साढ़े चार बजे अलग-अलग बाइक से तीन बदमाश आते दिखे। शक के आधार पर जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशो ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने बताया कि जवाबी फायरिग में एक बदमाश मोहम्मद इकराम निवासी बड़ागांव जिला वाराणसी को पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। बाकी बदमाश फरार हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि इकराम के खिलाफ आजमगढ़, वाराणसी, भदोही सहित कुल छह जनपदों में लूट सहित 24 मुकदमे दर्ज हैं।