मेजा प्रयागराज: ग्रामीण अंचलों में खेलने वाले बहुत सारे खिलाड़ी भी अपनी लगन और कड़ी मेहनत की बदौलत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच कर अपने देश का नाम रोशन किया है, ये बात बरहा कला, मेजा, प्रयागराज में अंतर जनपदीय वॉलीबाल प्रतियोगता के रंगारंग उद्घाटन के दौरान पूर्वांचल के लोकप्रिय समाजसेवी एवं जिला वॉलीबाल संघ प्रयागराज के संरक्षक श्यामकांत शुक्ला उर्फ लहरी भइया ने राष्ट्रगान के बाद फीता काटकर और उद्घाटन मैच के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद कही। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि ऐसा न समझा जाए कि केवल बड़े सुविधा संपन्न शहरों के खिलाड़ी ही आगे बढ़ पाते हैं, बल्कि गावों और छोटे कस्बों के बच्चे भी अगर ठान लें, तो उनको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। डी वी ए समर्थित इस टूर्नामेंट में मिर्जापुर, प्रयागराज, भदोही और वाराणसी जनपद की करीब 30-32 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें यमुनापार की अरई और गंगापार की जगतपुर की टीम फाइनल में पहुंच पाई। फाइनल मुकाबले में जगतपुर की टीम ने सीधे 2 सेटों में 21-18, 21-19 से अरई की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। आयोजक योगेन्द्र पटेल ने सभी आगंतुकों, खिलाड़ियों और अतिथियों का सम्मान एवं आभार प्रकट किया। गुलाम मुस्तफा ने पूरे टूर्नामेंट की शानदार कमेंट्री प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला वॉलीबाल संघ प्रयागराज के महासचिव आर पी शुक्ला,अंतरराष्ट्रीय कोच एवम् स्टेट रेफरी मुकेश शुक्ला, एयर फोर्स के अजय पटेल और जयप्रकाश, आईटीबीपी के राजेन्द्र पटेल, लोको पायलट सूरज पटेल, पूर्व प्रधान जयनारायण विश्वकर्मा, प्रवक्ता रामरक्षा पटेल, भाजपा नेता मोहित मिश्रा, अष्टविनायक कंस्ट्रक्शन के एमडी हेमंत तिवारी, ब्राह्मण सेवा संरक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रुद्र तिवारी रमेश, विष्णु प्रकाश, कुलदीप सिंह के साथ आस पास के हजारों ग्रामीण मौजूद थे।
ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं - लहरी भइया
Friday, March 04, 2022
0
Tags