राहुल गांधी समेत विपक्ष के सांसदों ने यूक्रेन संकट के बीच सरकार की तारीफ की
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

राहुल गांधी समेत विपक्ष के सांसदों ने यूक्रेन संकट के बीच सरकार की तारीफ की



नई दिल्ली: यूक्रेन संकट पर विदेश मंत्रालय ने परामार्श कमेटी  के सदस्यों को भारतीयों छात्रों  की निकासी और ऑपरेशन गंगा  समेत यूक्रेन संकट से जुड़े तमाम पहलुओं को जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्री एस जयशंकर की मौजदूगी में विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने कमेटी के मौजूद सदस्यों को ऑपरेशन गंगा के तहत निकाले गए भारतीयों के अलावा खारकीव समेत लड़ाई वाले क्षेत्रों में फंसे भारतीयों की निकासी ऑपरेशन के बारे में विस्तार से बताया.बैठक में कमेटी के सदस्य और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फंसे छात्रों की निकासी प्रक्रिया की तारीफ की. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा हालात में अच्छा काम हो रहा है. साथ में ही कई सांसदों ने कहा कि भारतीयों को निकाले जाने का काम थोड़ी देर से शुरू हुआ, लेकिन अब जो हालात हैं उसमें अच्छा काम हो रहा है.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमेटी के सामने यूक्रेन के बहाने चीन और रूस की नजदीकी का मुद्दा भी उठाया. राहुल गांधी ने चीन और पाकिस्तान के करीब आने का मसला भी सामने रखा. राहुल गांधी ने इससे पहले मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए संसद में भी कहा था कि मोदी सरकार की कमजोर नीतियों की वजह से ही पाकिस्तान और चीन के बीच संबंध मजबूत हुए हैं.शशि थरूर ने भी की प्रशंसा
विदेश मंत्रालय की बैठक के बाद यूक्रेन मसले पर भारत की विदेश नीति की शशि थरूर जमकर तारीफ की. थरूर ने लिखा की ऐसी ही भावना के साथ विदेश नीति चलनी चाहिए और विदेश मंत्री और उनके सहयोगियों को विस्तृत ब्रीफिंग और सभी सवाल और चिंताओं के जवाब के लिए दिया धन्यवाद.
थरूर ने बैठक को शानदार बताया
विदेश मंत्रालय की Consultative कमेटी में संसद के दोनों सदनों सदस्य है. बैठक में विदेश मंत्री और बीजेपी के सदस्यों के अलावा कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, आनंद शर्मा और शशि थरूर ने हिस्सा लिया. जबकि शिवसेना से प्रियंका चतुर्वेदी, आरजेडी से प्रेमचंद गुप्ता समेत कमेटी के दूसरे सदस्यों ने हिस्सा लिया.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies