सहारनपुर: अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी महोदय नगर द्वितीय के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मु0अ0स0-112/2022 धारा 380/411/465 भा0द0वि0 अनावरण एंव सम्बन्धित माल की बरामदगी व अभि0गण की गिरफ्तारी हेतू प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह को0देहात स0पुर के द्वारा टीम गठित की तथा टीम के द्वारा उपरोक्त मुकदमा का सफल अनावरण करते हुए अभि01.साहिन पुत्र ईनाम निवासी मौ0 कुरैशियान कस्बा व थाना गंगोह, सहारनपुर को मुखबिर की सूचना पर ढमोला नदी के पास से उक्त भैस चोरी की घटना में प्रयुक्त की गयी महेन्द्रा पिकप नम्बर यूपी-19 टी-1669 जिस पर बदली हुई नम्बर प्लेट HR-66 B-8283 एंव 01 रैत गडासे की धार तेज करने वाला बरामद किया गया । अभि0 के द्वारा भैस को चलते फिरते लोगो को बेचना बताया । अभि0 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-साहिन पुत्र ईनाम निवासी मौ0 कुरैशियान कस्बा व थाना गंगोह जनपद सहारनपुर।
गिरफ्तार अभियुक्त साहिन का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0स0-112/2022 धारा-380/411/465 भा0द0वि0 को0देहात सहारनपुर।
बरामदगी का विवरणः-
1-01 महेन्द्रा पिकप नम्बर यूपी-19 टी-1669 जिस पर बदल हुई नम्बर प्लेट HR-66 B-8283
2-01 रैत गडासे की धार तेज करने वाला
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 मेहर सिंह थाना को0देहात, सहारनपुर।
2-का0 1233 राहुल निर्वाल थाना को0देहात, सहारनपुर।
3-रि0का0 2538 चन्द्रशेखर थाना को0देहात, सहारनपुर।
4-रि0का0 2454 जितेन्द्र कुमार थाना को0देहात, सहारनपुर।